उदयपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में उदयपुर में गुरु कमल चंद्रोशन गौ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में "एक शाम गौ सेवा के नाम" भक्ति संध्या का आयोजन 11 जनवरी को किया जायेगा।

ट्रस्ट की महासचिव स्वीटी जैन ने गुरूवार को यहां बताया कि शहर के सुखाड़िया रंगमंच पर होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित होने वाली संपूर्ण राशि से 12 से 15 जनवरी तक उदयपुर एवं आसपास की 21 गौशालाओं में गौ माता के लिए महाप्रभु प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसमें 21 क्विंटल लापसी, 21 हजार किलो चारा, 2100 रोटियां, गुड़ एवं 21 किलो खोपरा शामिल होगा।

उन्होंने बताया कि भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक पिंटू सेन, विश्वास नंदवाना, मुकेश पालीवाल सहित अन्य कलाकार अपने भजनों के माध्यम से गौ माता की महिमा का गुणगान करेंगे, साथ ही कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। लक्की ड्रॉ में एलइडी टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन सहित 14 पारितोषिक रखे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित