अजमेर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में अजमेर स्टेशन पर पहली बार ठहरी उदयपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्वागत करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
इस नई सुविधा से अजमेरवासियों को दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों से सीधे रेलसेवा से जुड़ने का लाभ मिलेगा। यह ठहराव श्री चौधरी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। इसको लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मोदी का संकल्प है कि छोटे-बड़े सभी नगरों तक रेल सुविधाएँ पहुँचें।
श्री चौधरी ने कहा कि अजमेर जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगर में इस नई सुपरफास्ट सेवा का ठहराव पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को नई दिशा देगा। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से श्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। स्टेशन पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित