उदयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में बाघ कुमार की शनिवार को मृत्यु हो गयी।

उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि सुबह दैनिक प्राणी जांच एवं साफ-सफाई के दौरान वह मृत मिला। बाघ कुमार का जन्म 26 जून 2007 को पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। उसे 13 जुलाई 2017 को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में लाया गया। उस समय उसकी उम्र 10 वर्ष थी।

उन्होंने बताया कि बाघ कुमार को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में पर्यटकों के प्रदर्शन के लिए रखा गया। पिछले छह महीने से उम्र अधिक होने से उसके जोडों में दर्द रहने लगा। इससे चलने में दिक्कत होने उसे दर्शकों से परे रखा गया। बाघ कुमार ने 30 अक्टूबर रात के समय नहीं खाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित