उदयपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में उदयपुर की कियाना परिहार ने रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में सम्पन्न हुई कॉमनवेल्थ शतरंज चैम्पियनशिप- 2025 में 10 वर्षीय आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। कियाना ने ब्लिट्ज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कुआलालम्पुर में आठ से 17 नवम्बर तक आयोजित इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 30 देशों के 900 शतरंज खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो की प्रतिस्पर्धा में शिरकत की। कियाना के पिता जितेन्द्र परिहार ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि कियाना ने ब्लिट्ज खिताब के साथ ही क्लासिकल प्रारूप में कांस्य पदक भी जीता। इस उपलब्धि के साथ ही कियाना ने अब तक 10 अन्तरराष्ट्रीय पदक जीते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित