गरियाबंद , अक्टूबर 18 -- प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने अब खुलकर यह मान लिया है कि इस समय सशस्त्र आंदोलन चलाना मुश्किल है। सुरक्षा बलों का दबाव काफी बढ़ गया है।उदंती एरिया कमेटी के माओवादी सुनील ने एक पर्चा जारी करके नक्सली कोकमरेड (साथी) से आत्म समर्पण करने की अपील की है।

नक्सल पर्चे में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुए आत्म समर्पण का जिक्र करते हुए यह बताया गया है कि जनता के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी, इस लड़ाई के लिए हमारा जिंदा रहना जरूरी है। इस पर्चे के साथ ही शुक्रवार को आत्म समर्पण करने वाले शीर्ष नक्सल नेता और प्रवक्ता रुपेश उर्फ सतीश उर्फ आसन्ना ने भी कहा है कि हम सिर्फ शस्त्र त्याग रहे हैं, संविधान के तहत मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए हम लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

नक्सल पर्चे में गोबरा, सीतानदी एसजेडसी (साउथ जोनल कमेटी) और सोनपाली (ओडिशा) के दलम साथियों को हथियारों के साथ आत्म समर्पण करें की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित