चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- ) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों की सुनवाई मंगलवार को की जायेगी। यह सुनवाई पूर्वाह्न् 11:30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय (एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला) में होगी।
इस दौरान केवल पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवायी की जायेगी। निगम ने बताया कि वह उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस अवसर का लाभ उठायें।
शिकायत निवारण मंच के सदस्य बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग, कनेक्शन काटने-जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधायें, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता की कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित