जम्मू , अक्टूबर 02 -- उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुये श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनीहाल-कटरा विशेष ट्रेन सेवा चार दिनों के लिये बढ़ा दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह सड़क परिवहन की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प साबित हुआ। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिये ट्रेन संचालन को तीन से सात अक्टूबर यानी चार दिनों तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
यह फैसला मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अरीश बंसल द्वारा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित