चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- उत्तर भारत के आठ राज्यों की महिला साइकिलिस्ट 10 और 11 जनवरी को शाहाबाद (कुरुक्षेत्र) में आयोजित होने वाली "अस्मिता महिला साइकिलिंग लीग" में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और आयोजकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के प्रवक्ता ने बताया कि इस लीग का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय साइकिलिंग महासंघ के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला साइकिलिंग को बढ़ावा देना और उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ से महिला साइकिलिस्ट शाहाबाद पहुंच चुकी हैं। प्रतियोगिता में सब-जूनियर और जूनियर वर्ग की महिला साइकिलिस्टों के बीच मुकाबले होंगे, जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
आयोजकों के अनुसार, "अस्मिता महिला साइकिलिंग लीग" महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देने के साथ-साथ खेलों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित