कोलकाता , अक्टूबर 06 -- उत्तर बंगाल में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं पर हुए हमले के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एकता और संयम बरतने की अपील की है।
राज्य की मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपील की, "मेरी आप लोगों से अपील है कि इस आपदा में अनेक लोगों को भारी नुकसान हुआ है। हम उनकी पीड़ा को गहराई से समझते हैं। फिर भी इस कठिन समय में हमें याद रखना चाहिए कि एकता और धैर्य ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।"सुश्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि हिम्मत न हारें, संयम और सावधानी बरतें। सरकार और प्रशासन पूरी तरह लोगों के साथ है और हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे। कृपया शांत रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें। इस समय किसी भी तरह की अवांछनीय घटना नहीं होनी चाहिए। एक-दूसरे के साथ खड़े होकर हम सामूहिक रूप से इस संकट का सामना करेंगे।"मुख्यमंत्री का यह संदेश उन रिपोर्टों के कुछ घंटों बाद आया है जिनमें बताया गया है कि मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष पर जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने की कोशिश के क्रम में लोगों के एक समूह ने हमला किया। दोनों नेताओं को चोटें आईं, जिनमें मुर्मू के सिर पर पत्थर लगने से चोट आई। उनका फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित