कोलकाता , अक्टूबर 07 -- पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को राहत सामग्री वितरित करते समय भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के एक और आदिवासी विधायक मनोज कुमार उरांव पर कथित तौर पर हमला किया गया।

पड़ोसी जिले जलपाईगुड़ी में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के एक दिन बाद यह घटना सामने आयी है।

भाजपा ने श्री उरांव पर हमले की साजिश रचने के लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खंडन किया है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार श्री उरांव अपने विधानसभा क्षेत्र कुमारग्राम में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें और उनके साथियों को हिंसक भीड़ ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कथित तौर पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की तथा विधायक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीन लिए। हमले में घायल विधायक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित