पौड़ी गढ़वाल , अक्टूबर 01 -- उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बुधवार को बताया कि नशामुक्त अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश के लिए सघन जांच एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रृंखला में श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार रात्रि में थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत, कीर्तिनगर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, एक दोपहिया वाहन स्कूटी सवार युवक पंकज सिंह रावत (30) निवासी आंचल डेरी, उफल्डा, श्रीनगर, जिला पौड़ी गढ़वाल को 5.17 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर बताया कि वह स्मैक को रामपुर (उत्तर प्रदेश) से श्रीनगर में सप्लाई करने के लिए लाया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में विभिन्न धाराओं और एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत, मामला दर्ज किया गया। साथ ही, न्यायालय के समक्ष पेश कर, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित