लखनऊ , दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया, जो 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दिन 'वंदे मातरम्' विषय पर पांच घंटे की विशेष चर्चा भी प्रस्तावित है।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और 'वंदे मातरम्' पर विशेष चर्चा होगी। 23 और 24 दिसंबर को विधायी कार्य एवं अन्य चर्चाएं संपन्न कराई जाएंगी।

शीतकालीन सत्र से पहले गुरुवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सत्र के सुचारु संचालन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पिछले सत्र में कई महत्वपूर्ण और जनोपयोगी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी। तार्किक, तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण बहस के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान संभव है।

मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा जन आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने का सबसे महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान सत्र में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों और विधेयकों पर सार्थक चर्चा होगी तथा सरकार प्रत्येक प्रश्न का सकारात्मक उत्तर देने का प्रयास करेगी। साथ ही सदस्यों के सुझावों के आधार पर समाधान निकालने पर भी जोर दिया जाएगा।

योगी ने कहा कि पिछले सत्र में 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट-2047' पर लगातार 27 घंटे चर्चा हुई थी, जिससे उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का एकमात्र राज्य बना। इस विषय पर प्रदेशभर से लगभग 98 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं और आईआईटी कानपुर के सहयोग से विजन डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित