लखनऊ , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में दीपावली बाद एक बार फिर से योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक़ 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। इनमें हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बलरामपुर और कौशांबी शामिल हैं। विपिन जैन को बलरामपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अमित पाल को कौशांबी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

आईएएस अफसर अश्वनी कुमार पांडे को श्रावस्ती का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अतुल वत्स को हाथरस का नया डीएम बनाया गया है। रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है।भानु गोस्वामी को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। राजेश प्रकाश को विंध्याचंल का मंडलायुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित