लखनऊ , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) द्वारा आठ से 17 अक्टूबर तक चलाए गए 'दीपावली विशेष अभियान' के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में निरंतर निरीक्षण और छापेमारी में लगभग आठ करोड़ मूल्य की मिलावटी और नुकसानदेह खाद्य सामग्री जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया।दीपावली के पर्व पर स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चला कर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

योगी सरकार का स्पष्ट मानना है कि दीपावली का पर्व केवल रोशनी और उत्सव का प्रतीक नहीं, बल्कि शुद्धता, पारदर्शिता और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा का प्रतीक भी होना चाहिए। इसी सोच के तहत मिलावट के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया, जो केवल त्योहारों तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार का लक्ष्य "मिलावट-मुक्त उत्तर प्रदेश" बनाना है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रवर्तन दलों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देशन में चलाए गए इस प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान 6075 निरीक्षण और 2740 छापेमारी कार्रवाइयां की गईं। विभागीय टीमों ने 3767 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। कुल 3548 क्विंटल मिलावटी या संदिग्ध सामग्री जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4.97 करोड़ आंकी गई, जबकि 1871 क्विंटल नुकसानदेह सामग्री को नष्ट कराया गया, जिसका मूल्य लगभग 2.89 करोड़ है।

डॉ. जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि जनता के स्वास्थ्य से किसी भी स्तर पर समझौता स्वीकार्य नहीं। इसी के तहत दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के दौरान जिलों में गठित प्रवर्तन दलों ने मिठाई दुकानों, डेयरियों, तेल मिलों और खाद्य गोदामों का निरीक्षण किया। छोटे विक्रेताओं को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए गए, लेकिन किसी भी शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि संगठित मिलावटखोरों पर केवल एफएसएस एक्ट 2006 ही नहीं, बल्कि बीएनएस और गैंगस्टर एक्ट जैसे सख्त कानूनों के तहत भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित