नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) 2022-23 को आधार बना कर ज़िला-स्तरीय मॉडल-आधारित अनुमानों पर एक अध्ययन रिपोर्ट जारी की है जो मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है1मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों के लिए एक मॉडल-आधारित दृष्टिकोण का उपयोग करके मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) के ज़िला-स्तरीय अनुमानों का आधार विकसित करना है। अनुमानों का यह आधार प्रत्यक्ष सर्वेक्षण परिणामों के पूरक का काम कर सकता है। इसका उद्देश्य यह परीक्षण करना था कि क्या सांख्यिकीय मॉडलिंग क्या सूचनाओं की उन कमियों को पूरा कर सकती है जहाँ सर्वेक्षण डेटा सीमित था या उपलब्ध नहीं हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित