लखनऊ , नवंबर, 11 -- पॉलिसीबाज़ार की पीओएसपी शाखा पीबीपार्टनर्स ने उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में पार्टनर बेस में 143 फीसदी की बढ़ोतरी का दावा किया है और कहा है कि लखनऊ व वाराणसी के बाद जल्द ही पीबीपार्टनर्स अपना कार्यालय कानपुर में खोलेगा।
पीबीपार्टनर्स के नेशनल सेल्स हेड (हेल्थ इंश्योरेंस) नीरज अधाना और यूपी व उत्तराखंड रीजनल हेड पंकज कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को यहां एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लखनऊ में पीबीपार्टनर्स 225 पिन कोड्स में काम करता है और एक हजार से अधिक पार्टनर्स के साथ जुड़ा है, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में पार्टनर बेस में 56 फीसदी ज्यादा है। पूरे प्रदेश में पीबीपार्टनर्स 1815 पिन कोड्स में मौजूद है और 5000 से ज्यादा पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है। यह पार्टनर नेटवर्क में साल-दर-साल 143 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है जबकि स्वास्थ्य बीमा में 74 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है।
उन्होने कहा कि ब्रांड का लक्ष्य अपने नेटवर्क को दोगुना से भी अधिक बढ़ाना और वित्त वर्ष 2025-26 तक 10 हजार पार्टनर्स तक पहुंचना है। उन्होने कहा कि बढ़ती जागरूकता से यूपी में निजी स्वास्थ्य बीमा की मांग बढ़ रही है। ग्राहक अब अनलिमिटेड रेस्टोरेशन, प्रीमियम लॉक, ओपीडी, पीईडी रिडक्शन और क्रिटिकल इलनेस जैसी सुविधाओं और राइडर्स की ज्यादा मांग कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित