लखनऊ , नवंबर 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य भर में 15 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों और जनजाति गौरव सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इन आयोजनों में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री शामिल होकर जनजातीय नायकों के योगदान को याद करेंगे। चौधरी ने कहा कि 12, 13, 14 और 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में महापुरुषों के स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को सोनभद्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर बड़ी जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें जनजातीय समाज के इतिहास और योगदान को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित