लखनऊ , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को सेवन स्टार्स लग्जरी हॉस्पिटैलिटी एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2025 में बेस्ट स्पिरिचुअल टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान 11 अक्टूबर को पुर्तगाल में आयोजित समारोह में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंदल ने उत्तर प्रदेश की ओर से ग्रहण किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह गौरवपूर्ण उपलब्धि उत्तर प्रदेश की उस अनूठी पहचान को विश्व स्तर पर और सशक्त करती है, जिसके केंद्र में आस्था, भक्ति और दिव्यता की सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि राज्य तेजी से विश्व का अध्यात्मिक पर्यटन हब बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित