उदयपुर , नवम्बर 21 -- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजस्थान में उदयपुर आएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार श्री योगी शनिवार दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे डबोक पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से रणकपुर, पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि श्री योगी रणकपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे उदयपुर हवाई अड्डे से पुनः लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित