भदोही , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को गोपीगंज कोतवाली के गिराई पावर हाउस के सामने ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रक के खलासी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेराई पावर हाउस के सामने ट्रक और ट्रेलर की सीधी टक्कर में ट्रक के खलासी टुन्नी (20) की मौत हो गयी। प्राप्ता जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदा ट्रक बिहार से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जा रहा था। इस दौरान ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे केबिन में बैठा खलासी टुन्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। टुन्नी उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिला के मेडवन निवासी था।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सिलसिले में पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित