फर्रुखाबाद , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला के कादरी गेट थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी है तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला नुनहाई निवासी एवं फतेहगढ़ जिला सूचना विभाग के कर्मी राजन मिश्रा का 24 वर्षीय युवा पुत्र संभव उर्फ मोनू अपने साथी निश्चल अग्निहोत्री के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान कादरी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि करीब 11:30 बजे शहर के वढपुर मंदिर आगे सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में मोनू और फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा कोठी निवासी प्रवीण (28) की मौत हो गयी।

इस हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को समीपवर्ती फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे प्रवीण की मौत हो गई। वहीं रविवार को तड़के 2:00 बजे संभव उर्फ मोनू ने दम तोड़ दिया। वहीं, निश्चल को बेहतर उपचार के लिए कानपुर भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शबों के पच नामे भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित