प्रताप गढ , अक्तूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ जिले मे दीपावली के पर्व पर अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज रविवार कोथाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिरगढ़वा के पास दबिश देकर 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 2450/- रुपये नकद व 52 अदद ताश पत्ता बरामद किया हैपुलिस सूत्रो से आज शाम मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम 06 नामजद अभियुक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित