प्रताप गढ़ , अक्तूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे रविवार को सड़क हादसे में दरोगा महा नन्द तिवारी की मौत हो गयी।

महिला थाने में तैनात दरोगा महानंद तिवारी चित्रकूट जिले में सरौउधा के रहने वाले थे। वह एक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में अंतू थाना गए थे। वहां से लौटने के दौरान लोहांगपुर बायपास से आगे बढ़ते ही थाना शेत्र अन्तू के सराय बीरभद्र गांव के पास ईंट लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

छेत्रा धिकारी प्रशांत राज ने बताया कि मौके पर पहुंची अंतू थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में श्री तिवारी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस सिलिसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित