लखनऊ , अक्टूबर 30 -- चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है।
कानपुर और लखनऊ के अलावा कई जिलों में रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं वाराणसी-मिर्जापुर मंडल में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवाती तूफान 'मोंथा'का प्रभाव विशेष रूप से दक्षिणी इलाकों और पूर्वांचल के कुछ जिलों में सबसे अधिक देखने को मिल सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित