नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- दिल्ली से भाजपा सांसद एवं दिल्ली भाजपा के प्रदेश महासचिव योगेंद्र चंदोलिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोहों के उपलक्ष्य में अपने निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार से तीन दिन की एकता पदयात्रा कार्यक्रम शुरू करेंगे।
श्री चंदोलिया ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये पदयात्राएं 15, 16 और 18 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे।
भाजपा सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर किया गया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान की याद में उनके 150वीं शताब्दी वर्ष में हर सांसद को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम के साथ छोटी छोटी पदयात्राएं आयोजित करने और एकता का संदेश फैलाना का आह्वान किया है।
श्री चंदोलिया ने बताया कि पदयात्रा के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को लेकर युवाओं को जागरुक किया जाएगा और सार्वजनिक स्थलों पर मिलजुल कर सफाई अभियान चलाये जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 'लौह पुरूष' के व्यक्तित्व और कृतित्व की याद करते हुये समाज में एकता को मजबूत करने के उनके संदेश को प्रचारित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित