जयपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 -26 में अक्टूबर तक उत्कृष्ट वित्तीय प्रदर्शन करते हुए 4780 करोड़ रुपये का आरंभिक सकल राजस्व प्राप्त किया है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बुधवार को बताया कि यह पिछले वित्त वर्ष 2024 -25 में इसी अवधि (अप्रैल से अक्टूबर) में प्राप्त राजस्व 4646 करोड़ रुपये से करीब तीन प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों पर बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट का गठन किया गया है जो मालभाडा और पार्सल आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक करके आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही विशेष ट्रेनों के संचालन, फेरों में बढ़ोत्तरी और डिब्बों की बढ़ोत्तरी करने से यात्री भार में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

श्री शशिकिरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2025 से अक्टूबर 2025 की अवधि में आय प्राप्ति के सभी मदों में वृद्धि प्राप्त की है। इसमें पिछले वर्षों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से आरक्षित टिकटों की बिक्री से आय में 3.65 प्रतिशत अनारक्षित टिकटों की बिक्री से आय में 5.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान यात्री भार में भी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 लाख की वृद्धि हुई है। साथ ही अन्य कोचिंग आय में 4.90 प्रतिशत, टिकट जांच आय में 18.64 प्रतिशत, पार्किंग और विज्ञापन आय में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित