नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व में मौजूद आदर्श नगर के एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार दोपहर आग लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गये।
दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आग लगने के बारे में दोपहर करीब 12.50 बजे एक पीसीआर कॉल आयी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और पाया कि तीन दमकलें पहले ही पहुंच चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि शुरू में घटनास्थल पर कोई घायल व्यक्ति नहीं मिला। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को बताया गया कि दो घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया था, हालांकि पास के अस्पतालों से तत्काल कोई पुष्टि नहीं मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित