इस्तांबुल , अक्टूबर 29 -- तुर्की पुलिस ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत बुर्सा में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी अभियान में 18 संदिग्धों को हिरासत में लिया। सरकारी प्रसारक टीआरटी ने दी।

टीआरटी ने बुर्सा पुलिस विभाग के हवाले से कहा कि 19 संदिग्धों की जांच के बाद पुलिस ने बुर्सा के कराकाबे जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि शेष संदिग्धों को ढूंढने एवं पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित