शियान, 27 सितंबर (वार्ता/शिन्हुआ) उत्तर-पश्चिम चीन के शानक्सी प्रांत के झेनपिंग काउंटी में एक कोयला खदान की सुरंग ढहने से फंसे सभी तीन श्रमिक शनिवार सुबह मृत पाए गए। स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अंकांग शहर के झेनपिंग काउंटी में स्थित कोयला खदान की भूमिगत सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया जिससे तीन श्रमिक फंस गए।काउंटी अधिकारियों ने पहले कहा था कि जब यह हादसा हुआ तब आठ श्रमिक घटनास्थल पर सुधार कार्य कर रहे थे, जिनमें से पांच सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।चिकित्साकर्मियों के अनुसार, आज तड़के 1:20 बजे तक तीन फंसे हुए श्रमिकों को निकाल लिया गया लेकिन उनमें जीवन के कोई महत्वपूर्ण लक्षण नहीं दिखे।1998 में बनी इस खदान में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण मार्च 2024 से सुधार कार्य चल रहा है। प्रारंभिक आकलन से पता चला है कि हादसे में लगभग 500 घन मीटर मलबा शामिल था।वर्तमान में, दुर्घटना के कारणों की जांच सहित अनुवर्ती कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित