सोल , नवंबर 07 -- उत्तर कोरिया के शुक्रवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागने से इलाके में क्षेत्रीय स्थिरता को एक बार फिर नुकसान पहुंचा है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ़ ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र ताइक्वान के आसपास के एक अंतरदेशीय क्षेत्र से यह मिसाइल दागी गयी। उन्होंने उड़ान के बारे में और जानकारी नहीं दी, पर यह अवश्य कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा और अधिक प्रक्षेपणों की आशंका के खिलाफ निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है और अमेरिका तथा जापान के साथ जानकारी साझा की जा रही है।

जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि मिसाइल देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर के जलक्षेत्र में गिरी और संभवतः इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। उत्तर कोरिया ने प्रक्षेपण की तुरंत पुष्टि नहीं की।

गौरतलब है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी कूटनीति के पटरी से उतरने के बाद से, वाशिंगटन और सोल के साथ हर तरह की बातचीत से परहेज कर रहे हैं। साल 2019 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, किम के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के लिए अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों से राहत देने के मुद्दे पर मतभेदों के बीच, उत्तर कोरिया पर अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत देने के मुद्दे पर मतभेद पैदा हो गये थे। इसके बाद से, उन्होंने अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम के विस्तार में तेज़ी ला दी है, साथ ही रूस को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित