प्योंगयांग , अक्टूबर 22 -- उत्तर कोरिया ने पिछले पाँच महीनों में पहली बार बुधवार को कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन से पहले उत्तर कोरिया के इस कृत्य से इस क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ने लगा है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, मिसाइलें स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:10 बजे प्योंगयांग के दक्षिण में एक क्षेत्र से दागी गयी और लगभग 350 किलोमीटर (217 मील) की दूरी तय करने के बाद जमीन पर गिरीं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेसीएस ने कहा, "हमारी सेना ने अतिरिक्त प्रक्षेपणों की आशंका में निगरानी और तैयारी बढ़ा दी है और अमेरिका तथा जापान के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया किसी भी संभावित हमले को विफल करने के लिए तैयार है और उकसावे की किसी भी तरह की गतिविधियों का उचित तरीके से जवाब देगा।

ये परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया यात्रा से ठीक एक हफ़्ते पहले हुये हैं। श्री ट्रंप और कई अन्य वैश्विक नेता 29 अक्टूबर को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) फोरम शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्योंगजु पहुँचेंगे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के जून में पदभार ग्रहण करने के बाद से पहली बार उत्तर कोरिया ने ऐसा परीक्षण किया है।

जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने मीडिया को बताया कि वाशिंगटन और सोल के साथ जापान निकट संपर्क बनाए हुए है, जिसमें तत्काल मिसाइल चेतावनी सूचना साझा करना भी शामिल है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में एक सैन्य परेड में अपनी नवीनतम ह्वासोंग-20 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईबीएम) का अनावरण किया था। इस परेड में चीनी, रूसी और अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित