पटना , दिसंबर 22 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को उत्तर कोयल जलाशय, मंडईवीयर और ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल परियोजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये।
श्री अमृत की अध्यक्षता में आज जल संसाधन विभाग एवं पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस नियमित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री अमृत ने कार्यों की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर इसे पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम जल संसाधन विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साझा की गई। राइट मेन कैनाल क्षेत्र में 1170 पोल एवं 18 ट्रांसफॉर्मर को सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है। पैकेज-7 की निविदा तीन बोलीदाताओं के साथ खुल चुकी है, जिसका तकनीकी मूल्यांकन वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (वाप्कोस) द्वारा किया जा रहा है। नवीनगर, अंबा, औरंगाबाद और मदनपुर प्रमंडलों के लिए वितरण प्रणाली की निविदा एक दिसंबर 2025 को जारी की गई है, जो 24 दिसंबर 2025 को खुलेगी। किसानों के हित में आरएमसी के 12 चिन्हित बिंदुओं से पंपों के माध्यम से 2,100 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिये जल निकासी की अनुमति दी गई है, जिसकी सूचना केंद्रीय जल आयोग को दे दी गई है। औरंगाबाद में लक्ष्य (41.251 हे.) के विरुद्ध 36.306 हेक्टेयर तथा गया जी में लक्ष्य (96.749 हे.) के विरुद्ध 89.045 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित