इस्लामाबाद , नवंबर 19 -- पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 16 और 17 नवंबर को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 23 आतंकवादी मारे गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि पहली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने बाजौर जिले में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप एक सरगना समेत 11 आतंकवादी मारे गए।

आईएसपीआर ने बताया कि सुफिया सूचना के आधार पर बन्नू जिले में चलाए गए एक अन्य अभियान में 12 और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित