लुसाका , अक्टूबर 07 -- उत्तरी ज़ाम्बिया के शिवांगंडु ज़िले में एक सोने की खदान ढहने से चार अवैध खनिकों की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस जनसंपर्क अधिकारी राय हमोंगा ने बताया कि न्यू सीन गोल्ड माइन की एक खदान की दीवार रविवार दोपहर उस समय ढह गई जब चारों लोग हाथ से सोना निकाल रहे थे।
अधिकारी ने फ़ेसबुक पर एक बयान में कहा कि शवों को निकालने के तुरंत प्रयास किए गए, लेकिन दुर्भाग्य से, जब तक बचाव दल वहाँ पहुँचे, तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है।
हमोंगा ने जनता से अवैध खनन से दूर रहने का आह्वान दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित