काबुल , अक्टूबर 09 -- उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में बुधवार को सोने की एक खदान की सुरंग ढह जाने से दो स्वर्ण खनिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने गुरुवार को दी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कल अरघांच खाह जिले में खनिक सोने की खदान से सोना निकालने का कार्य कर रहे थे तभी सुरंग धंस गई जिससे दो खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित