, Dec. 25 -- टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के विकासखंड चंबा की ग्रामसभा पाटा निवासी कुलानंद चमोली ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सरकारी योजनाएं स्पष्ट नीति और प्रभावी क्रियान्वयन के साथ लागू हों, तो पर्वतीय क्षेत्रों में भी बड़े स्तर का स्वरोजगार सफलतापूर्वक स्थापित किया जा सकता है।

गुरुवार को जिला सूचना विभाग टिहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुलानंद चमोली द्वारा 200 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है।

यह परियोजना न केवल स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थायी आय और आर्थिक आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण भी बनकर सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित