देहरादून , जनवरी 24 -- देहरादून स्थित सीमा द्वार में शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में रोजगार मेला 2026 का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सीमाद्वार कैम्प में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य संगठनों बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,एसएसबी, असम राइफल्स, डी.एफ.एस., एफ.एस.आई. एम्स ऋषिकेश व इसरो में चयनित 253 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि आज समूचे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित