हरिद्वार , जनवरी 07 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चर्चित अंकिता भण्डारी से जुड़े मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून जिले मे कथित वीडियो व ऑडियो वायरल करने पर उनके खिलाफ दर्ज चार मुकदमो में से दो अन्य पर आज सुनवाई की।

मामले की सुनवाई की बाद न्यायमुर्ति आशीष नैथानी की एकलपीठ ने उनके खिलाफ दर्ज दो अन्य मामलों में भी उनकी गिरफ्तारी पर आज रोक लगा दी है।

मंगलवार को भी अदालत की एकलपीठ ने अन्य दो मुकदमो पर उन्हें फौरी राहत दी थी। आज कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

मामले के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक व उर्मिला सोनावर पर यह कह कर मुकदमा दर्ज किया गया है कि उनके द्वारा दुष्यन्त गौतम की छवि खराब करने के लिए फेसबुक सहित सोशल मीडिया मे वीडियो व ऑडियो वायरल किया गया जिससे उनकी छवि धूमिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित