नैनीताल , अक्टूबर 08 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में कथित गड़बड़ियों को लेकर दायर याचिकाओं की पोषणीयता (मेन्टीलेबिलिटी) के मामले में उच्च न्यायालय गुरुवार को भी सुनवाई करेगा।

एसोसिएशन में गड़बड़ियों के मामले को लेकर उच्च न्यायालय में डाॅ. बुद्धि चन्द रमोला, धीरज भंडारी और संजय गुसाईं की ओर से पृथक-पृथक याचिकाएं दायर कर चुनौती दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित