देहरादून , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश के स्वागत को पूरा राज्य उत्साहित है। पहली बार यहां देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन नवंबर को विधानसभा को और उसके ठीक एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति का आगमन भी उत्साहित और ऐतिहासिक बनने वाला है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु तीन नवम्बर को देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आहुत विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। जबकि प्रधानमंत्री मोदी आगामी 11 नवम्बर को इंदिरा गांधी वन संस्थान के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों के कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारी व्यापक रूप से संचालित की जा रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि विधानसभा का दूसरी बार विशेष सत्र हो रहा है। राष्ट्रपति इस सत्र को संबोधित करेंगी। इससे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विशेष सत्र को संबोधित किया था। श्रीमती मुर्मु तीन दिन उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी। वह दो नवम्बर को हरिद्वार में पतंजलि विश्व विद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। जबकि तीन नवम्बर को विधानसभा सत्र और फिर चार नवंबर को नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

सूत्रों ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की कड़ी में प्रधानमंत्री भी पधारेंगे। वह आगामी 11 नवंबर को वन संस्थान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरे दमखम के साथ राज्य सरकार ही नहीं, अपितु भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित