नैनीताल , नवंबर 01 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की गई है। इसके तहत युवाओं को बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

नैनीताल के पंगोट स्थित नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में शनिवार को बर्ड वॉचिंग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक से पांच नवंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल की विधायक सरिता आर्या द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षक के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि पंगोट क्षेत्र बर्ड वॉचिंग के लिए अहम है और इसका विश्व के प्रसिद्ध स्थलों में नाम शुमार किया जाता है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन 25 लोगों को पंगोट से किलबरी गाइड हाउस होते हुए चीना पीक तक बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित