हरिद्वार , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन सभागार में मंगलवार को राज्य की रजत जयंती समारोह और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में रजत जयंती समारोह को भव्य और जनसहभागिता आधारित उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि दो से नौ नवम्बर तक स्वच्छता और जागरूकता सप्ताह चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज़ पॉलीथिन के विरुद्ध कार्रवाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, साथ ही जनसमस्याओं के समाधान में व्यक्तिगत रुचि लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की झलक अवश्य दिखाई दे। सभी विभागों को अपने-अपने दायित्व समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि राज्य में आठ दिनों (दो से नौ नवंबर) तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को योग महोत्सव एवं स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत होगी, तीन नवंबर को स्वदेशी से आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चार को झिलमिल झील में वर्ल्ड वॉचिंग कार्यक्रम, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ,रुड़की में कयाकिंग और रोजगार मेला, पांच को युवा महोत्सव, हॉकी मैच, साइकिल रैली (सीसीआर से चीला तक), फिट इंडिया और क्रॉस कंट्री रेस, छह नवंबर को राज्य स्तरीय संत सम्मेलन, गीता एवं मानस प्रतियोगिता, सात नवम्बर को किसान सम्मेलन, कृषि गोष्ठी एवं क्रेडिट कैंप, आठ नवंबर को कवि सम्मेलन, गायन और मेंहदी प्रतियोगिता और अंतिम एवं नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह ऋषिकुल में आयोजित किया जायेगा।
सीडीओ ने बताया कि जिले में सरदार पटेल जयंती पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें 31 अक्टूबर को हरिद्वार में आठ से 10 किमी पदयात्रा,आठ नवम्बर को लक्सर-खानपुर में पदयात्रा और 13 नवम्बर को भगवानपुर-रुड़की में पदयात्रा होगी। इसके साथ ही नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित