नयी दिल्ली , दिसम्बर 06 -- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उन्होंने प्रदेश प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा से शनिवार को मुलाकात कर उनसे अगले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बातचीत की।
श्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही है जिससे लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। उनका कहना था कि कांग्रेस संगठन को और मजबूत किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि 2027 के चुनाव में पार्टी को उल्लेखनीय जीत हासिल होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के पांच नेताओं की हाल में पार्टी आलाकमान से मुलाकात हुई थी उनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शामिल नहीं किए जाने के बारे में सुश्री सैलजा ने कहा कि इन नेताओं में सिर्फ नये-नये पदाधिकारी नियुक्त हुए पांच नेता शामिल थे। इन नये पांचों पदाधिकारियों का इस मुलाकात के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा श्री राहुल गांधी से परिचय कराया गया था।
श्री धीरेंद्र प्रताप के अनुसार इस मुलाकात में श्री रावत की उपेक्षा संबंधी सवाल पर सुश्री सैलजा ने स्पष्ट किया कि इन नेताओं की यह अनौपचारिक मुलाकात थी और इसमें हरीश रावत को ना बुलाया जाना जैसी कोई बात उनकी कहीं कोई उपेक्षा नहीं है और पार्टी उत्तराखंड में उनके जैसे नेता की उपेक्षा की बात सपने में भी नहीं सोच सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित