टिहरी गढ़वाल , नवंबर 09 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों ने उत्साह, उमंग और देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ भागीदारी कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

प्रभात फेरी गणेश चौक से गीता भवन बौराड़ी तक निकाली गई, जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह सहित नगर पालिका, पुलिस विभाग, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए।

प्रभात फेरी के दौरान साईं चौक पर राज्य आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। स्कूली बच्चों ने ''भारत माता की जय'' और ''जय उत्तराखंड'' के गगनभेदी नारों के साथ राज्य की गौरवगाथा का स्मरण कराया।

कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बच्चों को मिष्ठान वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित