देहरादून , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती स्थापना वर्ष समारोह में आगामी नौ नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन संभावित है। इस दौरान, उनके द्वारा गुनियाल गांव स्थित सैन्य धाम का लोकार्पण किया जाना भी प्रस्तावित है। यह जानकारी बुधवार को राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी।

वह निर्माणाधीन सैन्य धाम के कार्यों की भौतिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गुनियाल गांव आए थे। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

श्री जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सैनिकों के सम्मान में विशाल सैन्यधाम जल्द बनकर तैयार होगा। यह सैन्य धाम प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना और धामी सरकार के संकल्प का परिणाम है जिसे पूरा करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। देशभर में विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्यधाम को सबसे बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में दो सैनिकों की पूजा होती है, जिनमें बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह है। सैन्य धाम में एक म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था होगी, जिसके माध्यम से शहीदों की वीरता के चित्र और गाथाएं प्रदर्शित की जाएंगी।

मंत्री जोशी ने कहा कि लोकार्पण के बाद जिस प्रकार लोग चार धाम के दर्शन करने जाते हैं, वैसे ही लोग हमारे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने और उनकी गाथा जानने के लिए सैन्यधाम को देखने जरूर आएंगे। निरीक्षण के दौरान नक्षत्र वाटिका की स्थापना सहित अन्य निर्माण कार्याे को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी, जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल एमपीएस गिल, डिप्टी जीओसी बिग्रेडियर राम सिंह थापा, पूर्व जीओसी मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (सेनि), अपर सचिव एवं निदेशक सैनिक कल्याण श्याम सिंह सहित सैनिक कल्याण विभाग, पेयजल विभाग, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित