नैनीताल , नवंबर 07 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर नैनीताल जिले के 236 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में नैनीताल जिले के 236 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नैनीताल, धारी, खनस्यूं, कैंची धाम, बेतालघाट समेत सभी तहसीलों में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। नैनीताल में जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित