रुद्रप्रयाग , नवम्बर 07 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में रुद्रप्रयाग जिले में रजत जयंती सप्ताह भव्य रूप से मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में राज्य आंदोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी ने यह सूचना देते हुए बताया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित समस्त जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन सभी वीर आंदोलनकारियों को समर्पित होगा जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की स्थापना हेतु अपने संघर्ष, त्याग एवं बलिदान से महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य आंदोलनकारियों को उनके आवास से लाने और वापस पहुँचाने हेतु परिवहन की विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। प्रत्येक सम्मानित अतिथि को उनके घर से कार्यक्रम स्थल तक तथा वापसी तक की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई भी अतिथि इस गौरवपूर्ण अवसर से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित