देहरादून , नवंबर 11 -- उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 200 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण शहीद स्मारक हॉल में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर आईएसबीटी परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा दिया। यह सबकुछ राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही सफल हो पाया। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में दिए गए बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी ने न केवल अलग राज्य का सपना साकार किया बल्कि विशेष राज्य का दर्जा देकर उत्तराखंड को विकास की दिशा में नई पहचान दी।"सम्मान प्राप्त कर आंदोलनकारियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। सुश्री ममगाई ने बताया कि आंदोलनकारियों ने राज्यहित से जुड़े कई सुझाव साझा किए हैं जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी डी.एस. गोसाई, उषा रावत, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, प्रेम सिंह रावत, विशंभर दत्त डोभाल, यशोदा नेगी, पदमा रावत, अंजू गैरोला सहित अनेक आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित