देहरादून , नवम्बर 07 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर राज्य के रजत उत्सव आयोजन की तैयारियों का शुक्रवार शाम जायजा लिया।

श्री धामी ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हम राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल जी ने बनाया और अब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसको संवार रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे राज्य के इस रजत उत्सव में प्रतिभाग करने आ रहे हैं और हमारे राज्य को हमेशा से उनका सानिध्य मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य ने इन 25 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और 2047 के विकसित भारत निर्माण की दिशा में हमारा राज्य अग्रणीय भूमिका निभाने को तत्पर है। उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को रजत उत्सव की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास, सहदेव पुंडीर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित