हल्द्वानी , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड में मतदाता सूची को दुरुस्त और अपडेट करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची की प्री-विशेष गहन पुनरीक्षण (प्री-एसआईआर) की तैयारी शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत जिलेवार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी उप निर्वाचन अधिकारियों, पोलिंग सुपरवाइजर्स और बूथ स्तर पर तैनात बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटे नहीं और अपात्र नामों को समय रहते हटाया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में मतदाता सूची को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं, ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को सही और प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण, जो लोग इस दुनियां में नहीं रहे उनका नाम मतदाता सूची से हटाने और पते में सुधार जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं।

प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी चुनावों से पहले एक पारदर्शी, सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित